HINDI DIWAS
14 सितंबर को बेंगलुरु के चामराजपेट में स्थित एस आर एन आदर्श कॉलेज में हिंदी दिवस का बड़ा धूमधाम तरीके से आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एस प्रशांत ,अशोक जी तथा मुख्य अतिथि डॉ. कोमल सिंह, सेवानिवृत्ति राजभाषा विभाग गृहमंत्रालय भारत सरकार -गुवाहटी, के उपनिर्देशक शामिल थे। कॉलेज प्राचार्य डॉ एस प्रशांत ने आगंतुकों को संबोधित कर भाषा की उपयोगिता पर अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री कोमल सिंह जी ने राजभाषा व वह हिंदी में रोजगार की संभावनाओं पर विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किया। इस उपलक्ष में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया इसमें हिंदी साहित्य से जुड़े आदिकाल से लेकर अब तक के कवियों पर अपने पोस्ट के साथ-साथ बुकमार्कों को भी प्रदर्शित किया। अतिथि का स्वागत परिचय प्रो हेमा द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ज्योत्सना आर्य सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के प्रभाव को बताने के लिए बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति की इसके साथ ही संस्कृत के महाकवि भरवी पर भी एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई छात्रों ने विभिन्न राज्यों के परिधानों के साथ रैंप वॉक करते हुए भाषाई एकता को मंच पर प्रदर्शित किया। रश्मिरथी कविता का अभिवचन विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर तरीके से किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो सुनैना द्वारा किया गया